उन्नाव। जिले के दही थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम लखनऊ-उन्नाव हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र सिद्धांत गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मिर्जा फैक्ट्री के पास हुआ, जहां एक अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे का पूरा मंजर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
मृतक की पहचान बी ब्लॉक, आवास विकास कॉलोनी, दही निवासी अनिल गौतम के पुत्र सिद्धांत गौतम के रूप में हुई है। सिद्धांत उन्नाव के एक निजी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था और पढ़ाई में बेहद मेधावी बताया जा रहा है। रविवार की शाम वह किसी काम से बाइक से निकला था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक से सड़क पर गिर पड़ा और सामने से आ रही बस की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि सिद्धांत कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। दही थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिता अनिल गौतम और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग, पुलिस ने जांच शुरू की
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में हादसे का पूरा दृश्य दिखाई दे रहा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर वाहन और चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
दही थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वाहन और उसके चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
सिद्धांत की मौत से परिवार और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार घर पर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। मृतक के पिता अनिल गौतम ने कहा कि उनका बेटा घर का इकलौता सहारा था और उसकी पढ़ाई पर परिवार का भविष्य टिका था। उन्होंने मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि उनके बेटे को न्याय मिल सके।
बाइट – अजय कुमार, मृतक के चाचा
“सिद्धांत बहुत ही होनहार और शांत स्वभाव का लड़का था। परिवार उसके भविष्य को लेकर बहुत उम्मीदें रखता था। लेकिन एक लापरवाह चालक की वजह से सब खत्म हो गया। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।”
पुलिस का कहना है कि जांच में तेजी लाई जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल, इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal