उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आरएस चौराहे पर बीती रात चोरों ने 9 दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की। चोर मेडिकल स्टोर, बेकरी, इलेक्ट्रॉनिक और सैलून सहित अन्य दुकानों से सामान और नकदी ले गए।
सूचना मिलते ही बांगरमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर चंद्रकांत ने दुकानों की जांच की और पीड़ित दुकानदारों से घटना की जानकारी ली। पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद लेगी।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि चौराहे पर रात्रि गश्त नहीं होती। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। व्यापारी संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की है। इंस्पेक्टर चंद्रकांत के अनुसार टीम गठित कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal