Friday , December 5 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जौनपुर में एक जनसभा को किया संबोधित, विपक्ष पर बोला हमला

जौनपुर। यूपी में कल तीसरे चरण का मतदान होना है. जिसको लेकर माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर में एक जनसभा को संबोधित किया। और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।

दुखद खबर… रूसी हमले के चलते यूक्रेन में गई एक और भारतीय छात्र की जान, पंजाब का था रहने वाला

अखिलेश को बताया कमजोर गेंदबाज

गृहमंत्री अमित शाह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कमजोर गेंदबाज बताया। और कहा कि 2022 में एक फुलटॉस गेंद डाली है, अब जीत का चौका लगाएंगे।

भाजपा ने सरकार बनाने का आंकड़ा पार किया

अमित शाह ने कहा कि, पांच चरण के चुनाव में ही सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा ने सरकार बनाने का आंकड़ा पार कर दिया है। अब बाकी दो चरणों में आंकड़ा 300 पार कराने का काम करना है।

अखिलेश यादव बोले- हम परिवार के लोग हैं, भाजपा विश्व की सबसे झूठी पार्टी

हमने जो कहा वो किया- शाह

बता दें कि, थानागद्दी स्थित कृषक इंटर कॉलेज के मैदान आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, हम लोगों ने जो कहा वो किया।

साइकिल की सवारी गलती से मत करिएगा

अमित शाह ने कहा कि, पांच साल पहले मैंने इसी जौनपुर में कहा था हमारी सरकार बनी तो कानून का राज स्थापित करेंगे, जो करके दिखाया है। पांच साल में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं तो चुन-चुन कर समाप्त करने का काम किया। बहुत गरजने वाले अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खां जेल में हैं।

सोनभद्र में पीएम मोदी की जनसभा : कहा- भारत का बढ़ता सामर्थ्य है कि हम यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए अभियान चला रहे हैं

अखिलेश को एक आंख से दिखाई देती है एक जाति

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरूआत संत कीनाराम, मां शीतला माता, माता काली, स्वतंत्रता संग्रामी सेनानी बनारसी राम और राजा यादवेंद्र दत्त दुबे को प्रणाम करते हुए की। कहा कि अखिलेश यादव को एक आंख से प्रदेश में सिर्फ एक ही जाति दिखाई देती है। जबकि दूसरी आंख से उन्हें धर्म दिखाई देता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …