लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज 73वीं बोर्ड बैठक यूपीडा कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्य तथा यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
AICC सदस्य जीशान हैदर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, प्रियंका गांधी से इस्तीफे की मांग
निदेशक मण्डल की बैठक में श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा बोर्ड के समक्ष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह बताया गया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। रिकॉर्ड समय में अब तक कुल 264 किमी0 लंबाई में बिटुमिनस स्तर (डी0बी0एम0) का कार्य पूरा किया जा चुका है, यानि कि इतनी सड़क पूर्णतः बनकर तैयार हो चुकी है।
90 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया
वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों हेतु बोर्ड द्वारा सहमति प्राप्त कर स्वीकृति ली गई।
UP: राज्यपाल से मिले योगी आदित्यनाथ, ‘मन मानस में राम’ नामक पुस्तक की भेंट
इसके साथ ही बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के सिविल निर्माण कार्य हेतु वित्तीय व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु मुख्यालय का निर्धारण, तकनीकी स्टाफ तथा फील्ड स्टाफ हेतु भवन, वाहन तथा फर्नीचर इत्यादि की आवश्यकता के संबंध में निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।