Friday , December 5 2025

ऊंचाहार: बटोही रेस्टोरेंट की लापरवाही उजागर, सलाद में निकला मरा हुआ कीड़ा, ग्राहकों ने थाली छोड़कर विरोध जताया

ऊंचाहार के मशहूर बटोही रेस्टोरेंट में खाने के दौरान ग्राहकों को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। रविवार को गदागंज थाना क्षेत्र के पंवार निवासी बिपिन सिंह अपने दो साथियों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे और खाने का ऑर्डर दिया। लेकिन जैसे ही थाली में रखी प्याज की सलाद में मरा हुआ कीड़ा दिखाई दिया, सभी ग्राहक दंग रह गए।

ग्राहकों ने तुरंत हंगामा किया और खाना बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे रेस्टोरेंट की सफाई और हाइजीन पर सवाल उठने लगे हैं।

ग्राहकों का कहना है कि अगर कीड़ा खाने के दौरान न दिखाई देता, तो बड़ा स्वास्थ्य हादसा हो सकता था। पीड़ितों ने रेस्टोरेंट प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि संचालक ने पहले रौब झाड़ा, और बाद में पैसे देकर मामले को दबाने की कोशिश की।

हालांकि, पीड़ित पक्ष ने किसी भी समझौते से इंकार कर दिया और मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दे दी। अब प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और रेस्टोरेंट की सफाई व स्वास्थ्य मानकों की जांच की जा रही है।

इस घटना ने न सिर्फ रेस्टोरेंट की प्रतिष्ठा को झटका दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर चेतना बढ़ा दी है।

अधिकारिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा जारी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …