Friday , December 5 2025

133KM भयंकर स्पीड वाले चक्रवाती तूफान ने 2 देशों में मचाई तबाही, देखें कितना खतरनाक है टाइफून Bualoi?

Cyclonic Storm Typhoon Bualoi: समुद्र में उठने वाले चक्रवाती तूफान हर बार तबाही का कारण बनते हैं और एक बार फिर चक्रवाती तूफान ने 2 देशों में हाहाकार मचाया है. प्रशांत महासागर में उठा चक्रवाती तूफान बुआलोई खतरनाक कैटेगरी का टाइफून बनकर उभरा, जिसने फिलीपींस और वियतनाम को सबसे ज्यादा प्रभावित किया.

Typhoon Bualoi Landfall: प्रशांत महासागर में उठाए एक और चक्रवाती तूफान टाइफून बुआलोई वियतनाम में तबाही मचा चुका है, जबकि फिलीपींस में इसे टाइफून ओपोंग कहा गया है और वहां यह तबाही मचा चुका है. तूफान के असर से वियतनाम और फिलीपींस में करीब 27 लोगों की मौत हुई है और 50000 के करीब लोग बेघर हुए हैं. करीब 133 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश का दौर जारी है.

रागासा के बाद दूसरा बड़ा चक्रवाती तूफान

बता दें कि प्रशांत महसागर में सीजन का 20वां चक्रवाती तूफान और 9वां टाइफून एक्टिव हुआ है, जो वियतनाम-फिलीपींस से टकराकर चीन के सागर में पहुंचकर कमजोर पड़ जाएगा. यह चक्रवाती तूफान सुपर टाइफून रागासा के बाद एशिया महाद्वीप में उठा दूसरा बड़ा चक्रवाती तूफान है, जो जलवायु परिवर्तन के कारण खतरनाक बना. 22 सितंबर 2025 को पश्चिमी विक्षोभी एक्टिव होने से यह तूफान उठा था, जिसे 23 सितंबर को फिलीपींस की वेदर एजेंसी PAGASA ने ओपोंग और जापान की वेदर एजेंसी ने बुआलोई नाम दिया. वहीं जॉइंट टाइफून वार्निंग सेंटर (JTWC) ने चक्रवाती तूफान बुआलोईको 26W कोड दिया.

25 सितंबर को बना कैटेगरी-1 का टाइफून

बता दें कि 22 सितंबर को उठा चक्रवाती तूफान 24 सितंबर को उष्णकटिबंधीय तूफान (Tropical Storm) बना और फिर गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान (Severe Tropical Storm) बनकर आगे बढ़ा। 25 सितंबर को जॉइंट टाइफून वार्निंग सेंटर (JTWC) ने तूफान को कैटेगरी-1 का टाइफून घोषित कर दिया, क्योंकि इसके तहत चलने वाली हवाओं की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा (65 नॉट्स) थी और 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा रहा था. फिलीपींस और वियतनाम के समुद्र तट पर टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ने लगा है और आगे ट्रॉपिकल डिप्रेशन बन जाएगा.

फिलीपींस में तूफान ने ऐसे मचाई तबाही

बता दें कि टाइफून बुआलोई सबसे पहले फिलीपींस के समुद्र तट टकराया. बिकोल और पूर्वी क्षेत्र में तबाही मचाई. मिमारोपा, रोम्ब्लोन प्रांत के सैन फर्नांडो और अल्कांतारा क्षेत्र, ओरिएंटल माइंडोरो के मानसालय क्षेत्र में भी तूफान के असर से भारी बारिश हुई. फिलीपींस में तूफान और बारिश के कारण कम से कम 25 मौतें हुईं. समुद्र में डूबने और पेड़ों के नीचे दबने से लोगों ने जान गंवाई. हालातों केा देखते हुए करीब 23000 परिवारों को शिफ्ट किया गया. कई शहरों और कस्बों में जलभराव हुआ. खंभे उखड़कर गिर गए तो बिजली ठप हो गई, वहीं निचले इलाकों में बाढ़ आने से किसानों का काफी नुकसान हुआ.

वियतनाम में तूफान ने ऐसे मचाई तबाही

फिलीपींस के समुद्र तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बुआलोई माइंडोरो जलडमरूमध्य से निकलकर समुद्र में आया और वियतनाम की ओर बढ़ा. 29 सितंबर की सुबह तूफान 133 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड वाली तूफान हवाओं के साथ वियतनाम के केंद्रीय और उत्तरी प्रांतों (नघे अन, हा तिन्ह, थान्ह होआ, क्वांग त्रि, ह्यू) से टकराया, जहां समुद्र में एक मीटर ऊंची तूफानी लहरें उठीं. भारी बारिश होने से निचले इलाकों में बाढ़ आई, जिसकी चपेट में आए हजारों लोगों को शिफ्ट किया गया. एयरपोर्ट और स्कूल बंद किए गए. अस्थायी पुल बह गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …