Friday , December 5 2025

दिल्ली से रायबरेली पहुंचे दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध अवस्था में मिले, जीआरपी ने चाइल्ड हेल्पलाइन को किया सुपुर्द

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आई पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध अवस्था में मिले। यह पूरा मामला शुक्रवार को उस समय सामने आया, जब जीआरपी पुलिस स्टेशन परिसर में अपनी ड्यूटी कर रही थी। बच्चों को देख पुलिस को शक हुआ और तुरंत पूछताछ की गई।

बच्चों ने अपना नाम अरमान और रेहान बताया तथा यह भी जानकारी दी कि वे दिल्ली के ओखला स्टेशन क्षेत्र से आए हैं। जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा और मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया।

इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मी मौके पर पहुंचे और बच्चों को अपनी कस्टडी में लिया। बच्चों को सबसे पहले चिकित्सीय जांच के लिए जिला चिकित्सालय रायबरेली भेजा गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इस संबंध में डॉ. आतिफ इमो ने बताया कि दोनों बच्चे फिलहाल सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी नहीं है।

चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चों के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

यह मामला एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी पुलिस की सतर्कता और चाइल्ड हेल्पलाइन की तत्परता को उजागर करता है, जिसके चलते दोनों नाबालिग सुरक्षित बचा लिए गए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …