लखनऊ। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर रोक रहेगी। पुलिस कमिश्नर ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
शहर में आने वाले जन सामान्य के वाहनों का निर्धारित रूट
- अयोध्या/बाराबंकी रोड की ओर से लखनऊ शहर के अंदर आने वाले वाहन अहमदपुर पुलिस चौकी, इंदिरा नहर पुल पार करके बीबीडी, मटियारी पुल, चिनहट चौराहा, कमता तिराहा, रोलेक्स कटिंग, पॉलीटेक्निक चौराहे से दाहिने/बाएं मुड़कर या सीधे गंतव्य को जा सकेंगे।
- सुल्तानपुर की ओर से शहर में आने वाले वाहन गोर्साइंगंज मोड़ से सीधे कबीरपुर कट (खुर्दही बाजार) से दाहिने मुड़कर इंदिरा नहर/किसान पथ पुल के किनारे-किनारे होते हुए अयोध्या रोड से बाएं होकर बीबीडी, मटियारी पुल के ऊपर, चिनहट चौराहा, कमता तिराहा, रोलेक्स कटिंग, पॉलीटेक्निक चौराहा से दाहिने/बाएं मुड़कर या सीधे गंतव्य को जा सकेंगे।
- रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन मोहनलालगंज बाजार हरकंशगढ़ी, पीजीआई गेट तिराहा, उतरेठिया अंडरपास चौराहा, तेलीबाग होकर जा सकेंगे।
- कानपुर/उन्नाव रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज, स्कूटर इंडिया चौराहा, नादरगंज तिराहा, अमौसी, शहीद पथ तिराहा से सीधे ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णानगर, बाराबिरवा (अवध) चौराहा होकर जा सकेंगे
शहर से जाने वाले जन सामान्य के वाहनों का निर्धारित रूट
- शहर से अयोध्या/बाराबंकी रोड की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग चौराहा से बाएं समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा से दाहिने मुड़कर कमता तिराहा, चिनहट तिराहा, बीबीडी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- लखनऊ से सुल्तानपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया अंडरपास चौराहा, पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा से दाहिने मुड़कर जेल रोड होकर जा सकेंगे।
- शहर से रायबरेली रोड की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया अंडरपास चौराहा, पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा होकर जा सकेंगे।
- लखनऊ से कानपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा से दाहिने बंगला बाजार चौराहा से सीधे बाराबिरवा चौराहा से बाएं मुड़कर कृष्णानगर, ट्रांसपोर्टनगर, नादरगंज तिराहा होकर जा सकेंगे।
- लखनऊ शहर से आगरा एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा दाहिने बंगला बाजार चौराहा से सीधे बाराबिरवा चौराहा से मोहान रोड तिराहा होकर बाएं 500 मीटर आगे चलकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- (नोट : कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों को छोड़कर)
ऐसा रहेगा छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान
- शहीद पथ इकाना स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से नीचे की ओर सामान्य वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। ये वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई, मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बाएं नीचे उतरकर गोर्साइंगंज होकर जा सकेंगे।
- 200 बेड के अस्पताल अंडरपास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन यूपी 112 मुख्यालय या शहीद पथ सर्विस रोड से चढ़कर गोमतीनगर की ओर जा सकेंगे।
- अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से वाहन संजीवनी आश्रम मोड़ पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे। इन्हें सुल्तानपुर रोड होकर जाना होगा।
- पार्थ (प्लासियो) चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी वाहन इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन ओवरहेड टैंक (संस्कृति स्कूल चौराहा) होकर जा सकेंगे।
- एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य वाहन संस्कृति स्कूल, ओवरहेड टैंक (संस्कृति स्कूल चौराहा) पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन गोसाईगंज, सुल्तानपुर या अहिमामऊ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इमरजेंसी में ट्रैफिक पुलिस को करें फोन
चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों के अतिरिक्त प्रतिबंधित मार्ग से भी एंबुलेंस, स्कूल वाहन, शव वाहन, फायर सर्विस के वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस या स्थानीय पुलिस द्वारा जाने की अनुमति दी जा सकती है. इमरजेंसी में ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155, 6389304141 व 6389304242 पर संपर्क किया जा सकता है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal