Monday , October 28 2024

आज का पंचांग : भगवान विष्णु की पूजा करने से प्राप्ति होती है दीर्घ आयु

सूर्योदयः– प्रातः 06:28:00
सूर्यास्तः– सायं 05:32:00

विशेषः– गुरूवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है ।

विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शिशिर ऋतु
मासः– माघ माह
पक्षः– शुक्ल पक्ष

तिथिः– नवमी तिथि 11:09:29 तक समाप्ति तदोपरान्त दशमी तिथि
तिथि स्वामीः– नवमी तिथि की स्वामिनी माँ दुर्गा जी हैं। तथा दशमी तिथि के स्वामी यमराज जी है।

नक्षत्रः- रोहिणी नक्षत्र 27:32:00 तक समाप्ति तदोपरान्त मृग नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः– रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव हैं तथा मृग नक्षत्र के स्वामी मंगल देव है।

योगः- इंद्र 18:47:44 तक तदोपरान्त वैधृति
गुलिक कालः– शुभ गुलिक काल 09:49:00 से 11:12:00 तक
दिशाशूलः- गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।
राहुकालः– आज का राहु काल 01:58:00 से 03:21:00 तक

तिथि का महत्वः- इस तिथि में लौंकी नही खाना चाहिए यह तिथि रिक्ता तिथि है और इस तिथि में मांगलिक कार्य करना वर्जित है ।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Astrologer Dr. Trilokinath

Check Also

UP में अब दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा असली मालिक का नाम, CCTV-मास्क भी जरूरी; जानें नई गाइडलाइंस

UP Food Shops New Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स आदि को …