Tuesday , December 16 2025

आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त : मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाने से बढ़ते हैं धन प्राप्ति के योग

आज का पंचांग

सूर्योदयः- प्रातः 06:28:00
सूर्यास्तः– सायं 05:32:00

विशेषः– आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।

विक्रम संवतः– 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः– शिशिर ऋतु
मासः– माघ माह
पक्षः– शुक्ल पक्ष

तिथिः– दशमी तिथि 13:53:31 तक तदोपरान्त एकादशी तिथि
तिथि स्वामीः- दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं।

नक्षत्रः- मृग नक्षत्र 18:50:00 तक तदोपरान्त आर्द्रा नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः– मृग नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं तथा आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु देव हैं।

योगः- वैधृति 19:47:00 तक तदोपरान्त विषकुंभ
गुलिक कालः– शुभ गुलिक काल 08:26:00 से 09:49:00 तक
दिशाशूलः– शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।
राहुकालः- आज का राहु काल 11:12:00 से 12:35:00 तक

तिथि का महत्वः– इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।””

Astrologer Dr. Trilokinath

Check Also

Hospital Inspection – उरई जिला अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, इमरजेंसी व्यवस्थाओं की जांच

 उरई जिला अस्पताल औचक निरीक्षण उरई से बड़ी खबर है। देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार …