To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा ने किए कई मजेदार खुलासे, ट्विंकल ने कहा—“बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!”
बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में अगर किसी चीज की चर्चा इन दिनों सबसे ज़्यादा हो रही है, तो वो है ट्विंकल खन्ना और काजोल का नया चैट शो ‘To Much’। यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट, बेबाक बातचीत और सेलेब्स के दिलचस्प खुलासों की वजह से लगातार सुर्खियों में है। पिछले एपिसोड में जहां जान्हवी कपूर और करण जौहर ने अपनी जिंदगी के मजेदार पहलुओं पर बात की थी, वहीं अब इस हफ्ते का एपिसोड और भी धमाकेदार होने वाला है।
इस बार शो में बतौर गेस्ट नज़र आने वाले हैं बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा। शो का नया प्रोमो जारी होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों सेलेब्स अपनी ज़िंदगी और इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें शेयर करते हुए दिख रहे हैं।
सोनाक्षी ने बताई अपने करियर की शुरुआत की कहानी
प्रोमो की शुरुआत सोनाक्षी सिन्हा की एनर्जी से होती है। एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर को लेकर खुलकर बात करती हैं। वह बताती हैं—
“पहले मुझे लगा था कि एक्टिंग में जाऊंगी तो दुनिया घूमने का मौका मिलेगा। लेकिन जब इस फील्ड में आई तो पता चला कि मैं तो गांव-गांव घूम रही हूं।”
उनका यह जवाब सुनकर काजोल और ट्विंकल दोनों ठहाका लगाते हैं। सोनाक्षी का यह ह्यूमर और ईमानदारी शो में एक फ्रेश टच देता है।
मनीष मल्होत्रा ने रिलेशनशिप पर की खुलकर बात
इसके बाद ट्विंकल खन्ना, मनीष मल्होत्रा से उनकी पर्सनल लाइफ पर सवाल करती हैं। ट्विंकल पूछती हैं—
“मनीष कहते हैं कि वो कभी किसी रिलेशनशिप में नहीं रहे?”
इस पर सोनाक्षी झट से मजाकिया लहजे में बोल पड़ती हैं, “बड़े सख्त हो आप!” वहीं, मनीष भी मुस्कुराते हुए ट्विंकल की बात पर हामी भरते हैं।
तभी ट्विंकल खन्ना हंसते हुए एक मजेदार लाइन कहती हैं—
“बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं—सलमान और मनीष।”
उनका यह डायलॉग सुनकर शो के सभी मेहमान और दर्शक ठहाके लगाने लगते हैं।
सोनाक्षी ने बताया कैसे करती हैं ट्रोल्स को हैंडल
शो के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने खुद को इतना मजबूत बना लिया है कि निगेटिव कमेंट्स का उन पर असर नहीं पड़ता।
“लोग क्या कहते हैं, अब वो मायने नहीं रखता। मैं वही करती हूं जो मुझे सही लगता है,” सोनाक्षी ने मुस्कुराते हुए कहा।
कब और कहां देखें ‘To Much’?
अगर आप भी इस दिलचस्प बातचीत का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना और काजोल का यह चैट शो ‘To Much’ का नया एपिसोड इस गुरुवार से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
इस एपिसोड में दर्शकों को हंसी, एंटरटेनमेंट और ग्लैमर का बेहतरीन मिक्स देखने को मिलेगा। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि शो में सोनाक्षी और मनीष और कौन-कौन से राज़ खोलते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal