Swiggy IPO Listing: साल 2024 के दूसरे सबसे बड़े स्विगी के आईपीओ को इन्वेस्टर्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। 7% का लिस्टिंग गेन देने के बाद कंपनी का शेयर प्राइस काफी नीचे आ गया है।
Swiggy IPO Share Price: फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी स्विगी का भी आज शेयर मार्केट में आईपीओ लिस्ट हो गया है। ग्रे मार्केट से फ्लैट एंट्री के संकेतों के बीच भी कंपनी के शेयर्स ने 7% का लिस्टिंग गेन दिया है। हालांकि इसे देख कर ऐसा लग रहा है कि फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी शेयर मार्केट में भी हार गई है। जी हां, ऐसा इस लिए क्योंकि तीन साल पहले इसकी सबसे बड़ी कॉम्पटीटर कंपनी जोमैटो की भी शेयर मार्केट में एंट्री हुई थी। खास बात यह है कि जोमैटो के शेयर्स ने उस वक्त 51% तक का लिस्टिंग गेन दिया था। अभी (10:10 बजे) स्विगी का शेयर प्राइस 398 पर ट्रेड कर रहा है।
स्विगी कर सकता है वापसी?
ऐसा माना जा रहा है कि इन्वेस्टर्स आईपीओ के परफॉर्मेंस से बहुत खुश नहीं हैं। पिछले कुछ समय से इन्वेस्टर्स स्विगी के कॉम्पिटिटर जोमैटो को लेकर 2021 में बहुत एक्ससिटेड थे। ऐसा कहा जा रहा है कि स्विगी अभी भी वापसी कर सकता है, जैसा कि स्टॉक में गिरावट के बाद जोमैटो ने किया था।
अपने कॉम्पिटिटर को कड़ी टक्कर देने के लिए स्विगी को क्लियर प्रोफिटेबिलिटी टाइम लाइन तय करनी होगी और माइलस्टोन टारगेट पर टिके रहना होगा। बाजार पूरी तरह से इन्वेस्टर्स की धारणा पर डिपेंड करता है। अगर शेयर में कोई मुनाफा नहीं हो रहा है तो इन्वेस्टर्स उसे बेचने से पहले दो बार नहीं सोचते। ब्लूमबर्ग के अनुसार, स्विगी को यह सब ध्यान में रखना चाहिए।
Zomato ने लिस्टिंग से अब तक कितना रिटर्न दिया?
2021 में जोमैटो 9,375 करोड़ रुपये का IPO लेकर आया था। इस IPO के तहत 76 रुपये के प्राइस पर शेयर जारी किए गए थे। जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई 2021 को BSE पर जोमैटो का शेयर 115 रुपये के प्राइस पर लिस्ट हुआ था। यानी इन्वेस्टर्स को सीधे 51 परसेंट का लिस्टिंग गेन मिला था। आज जोमैटो का शेयर प्राइस 262 रुपये पर कारोबार कर रहा है। तब से अब तक कंपनी के शेयर ने 108.72% तक का रिटर्न दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal