Monday , December 15 2025

सपा ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की : देखें किसे मिला टिकट ?

लखनऊ। यूपी चुनाव के लिए सपा ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। रायबरेली से आरपी यादव, चित्रकूट से अनिल पटेल, मानिकपुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव,इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्य, इलाहाबाद दक्षिण से रईस चंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है।

Shamli : अखिलेश और जयंत ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, यह बजट अमृत है तो क्या पिछले बजट जहर थे?

इन्हें भी मिला टिकट

इसके साथ ही जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राम मगन रावत, मटेरा से मो. रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खां, भिनगा से इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से असलम राईनी को उम्मीदवार घोषित किया है।

सपा ने मलीहाबाद से सुशीला सरोज की जगह सोनू कनौजिया को बनाया उम्मीदवार

Check Also

Love Beyond Limits : कन्नौज में प्रेमी का जुनून, गिरफ्तारी के बाद दोबारा प्रेमिका को लेकर हुआ फरार

कन्नौज में प्रेमी के जुनून की गजब कहानी: गिरफ्तारी के बाद फिर उसी प्रेमिका को …