Friday , December 5 2025

जब सोनम वांगचुक ने पाकिस्तान में की थी PM मोदी की तारीफ, इस्लामाबाद से खुद शेयर किया था वीडियो

Leh Protest: लेह लद्दाख में बुधवार को हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया था. सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक 10 सितंबर से पूर्ण राज्य की मांग के लिए भूख हड़ताल पर बैठे थे. कल हिंसा के बाद उन्होंने अनशन खत्म कर लिया. इस बीच उनके पाकिस्तान दौरे की भी चर्चा हो रही है. आखिर क्यों इस्लामाबाद गए थे सोनम? जानिए वजह.

Leh Protest: लद्दाख के हीरो माने जाने वाले सोनम वांगचुक पाकिस्तान क्यों गए थे? लेह हिंसा के बाद उनके इस्लामाबाद के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बता दे कि वे पाकिस्तान भूख हड़ताल से पहले इस साल फरवरी में गए थे. उन्होंने वहां इस्लामाबाद पहुंचकर अपने कई वीडियोज शेयर कर जानकारी दी थी कि ‘मैं पाकिस्तान में हूं’.

कब गए थे पाकिस्तान?

सोनम वांगचुक इस साल 6 फरवरी को पाकिस्तान के इस्लामाबाद गए थे. उनकी पाकिस्तान यात्रा को भी शक की निगाहों से देखा जा रहा है क्योंकि प्रदर्शन से पहले दुश्मन देश का दौरा कई बातों का उजागर करता है. सोनम वांगचुक ने इस्लामाबाद पहुंचकर बकायदा अपने दौरे के बारे में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

पाकिस्तान जाने का क्या थी वजह?

दरअसल, सोनम वांगचुक पाकिस्तान के इस्लामाबाद में Breathe Pakistan क्लाइमेट की कॉनफ्रेंस में हिस्सा लेने गए थे. ये एक मीडिया पैनल था, जो ग्लोबल लेवल पर पर्यावरण को संरक्षित करने से जुड़ा एक आयोजन था. इस आयोजन में उन्होंने पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी. उन्होंने बोला था कि पीएम मोदी ने ऐसे समय में पर्यावरण को लेकर नए प्रयासों की शुरुआत की जब दुनिया के कई बड़े नेता इन कामों से मुंह फेर लेते हैं.

पाकिस्तान दौरे पर दी थी सफाई

उनके दौरे पर उठ रहे सवालों की सफाई देते हुए सोनम वांगचुक ने अपने वीडियो में स्पष्ट कहा कि पर्यावरण को बचाने को लेकर की जा रही कोशिशों की कोई सीमा नहीं होती है. मैंने यहां पहुंचकर भी पीएम मोदी की सराहना की और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाया है.

Gen-Z प्रोटेस्ट क्यों हुआ?

लद्दाख में युवाओं द्वारा प्रदर्शन की कई वजहें मानी जा रही है. प्रशासन का कहना है कि सोनम वांगचुक से बातचीत तय होने के बावजूद भी हिंसा हुई है. इसका कारण सोनम ने युवकों को नेपाल जेन-जी आंदोलन से प्रेरित करना था. दरअसल, सोनम वांगचुक की मांग लद्दाख के पूर्ण राज्य के दर्जे की है.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …