Friday , December 5 2025

ब्रेकिंग न्यूज़: श्रावस्ती में सड़क हादसे ने छीनी खुशियां — मॉर्निंग वॉक पर निकले किशोर की मौत, दो भाई गंभीर घायल

श्रावस्ती। जनपद के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-730 पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन सगे भाइयों को दो ट्रकों के बीच ओवरटेकिंग की चपेट में आने से भीषण दुर्घटना का सामना करना पड़ा। हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों भाई सुबह रोज़ाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर दो तेज रफ्तार ट्रक एक-दूसरे को ओवरटेक करने लगे और उसी बीच तीनों भाई उनकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद राहगीरों ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया।

दूसरे घायल भाई की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। तीसरे भाई को भी गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज सीएचसी इकौना में जारी है।

हादसे के बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रबंधन पर फूट पड़ा। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है — यहां तक कि घायलों को टांका लगाने के लिए धागा तक उपलब्ध नहीं था। परिजनों को बाज़ार से धागा लाने के लिए भटकना पड़ा, जिससे बहुमूल्य समय बर्बाद हुआ।

परिजनों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज और जरूरी मेडिकल सामग्री मिल जाती, तो शायद जान बचाई जा सकती थी।

घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस ने ट्रकों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

घटना स्थल: नेशनल हाईवे 730, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …