Friday , December 5 2025

Shravasti: पुलिस की बड़ी कामयाबी: भिनगा पुलिस व एसओजी ने 6 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

श्रावस्ती। भिनगा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। इनमें ₹1,31,000 नगद, सोने-चांदी के जेवरात, 4 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और अवैध असलहे शामिल हैं। यह गैंग लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

बदमाशों का तरीका

जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्य दिन में फेरीवाले बनकर गांव-गांव घूमते थे और घरों की रेकी करते थे। रात होते ही वे सुनसान घरों को निशाना बनाकर सेंधमारी करते थे। इस गैंग की गतिविधियों से ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे।

पुलिस की कार्रवाई

यह ऑपरेशन एसपी राहुल भाटी के निर्देश पर चलाया गया। एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम और सीओ सतीश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
संयुक्त कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज और एसओजी टीम की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य वारदातों के भी खुलासे की संभावना है। वहीं, घायल बदमाशों से पूछताछ के बाद और भी कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

एसपी राहुल भाटी का बयान

एसपी राहुल भाटी ने बताया कि भिनगा कोतवाली क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में सक्रिय इस गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। लगातार निगरानी और तकनीकी जांच के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …