Friday , December 5 2025

श्रावस्ती से सनसनीखेज मामला—शादी का झांसा देकर किसान की जमीन हड़पी!

श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र के घोरमा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां एक किसान के साथ ऐसा धोखा हुआ है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। परिवार का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने किसान को शादी करवाने का लालच देकर उसके नाम की कीमती जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि न तो उसकी शादी करवाई गई, न पैसा दिया गया… उल्टा उसे वर्षों तक घर से दूर रखकर शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर कर दिया गया।

■ कैसे शुरू हुआ पूरा खेल?

परिजनों के अनुसार किसान अविवाहित था। इसी बात का फायदा उठाते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने उसे शादी करवाने का भरोसा दिया। परिजनों का आरोप है कि उसी बहाने उसे अपने साथ ले गए और धीरे–धीरे दबाव बनाकर किसान की जमीन का बैनामा करा लिया। किसान को घर से दूर रखा गया, और परिवार से उसकी मुलाकात बेहद कम कराई जाती थी।

■ जब हालत बिगड़ी, तो चुपके से छोड़ गए घर

परिजनों का कहना है कि किसान की तबीयत खराब होने पर आरोपी उसे बिना इलाज कराए वापस घर छोड़कर चले गए। किसान इस समय गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और ठीक से चलने-फिरने की हालत में भी नहीं है। परिवार अब परेशान होकर न्याय की गुहार लगा रहा है।

■ सबसे बड़ा सवाल—न शादी… न पैसा… तो जमीन क्यों कब्जे में?

परिवार का दर्द साफ झलकता है—
“जिस शादी का बहाना बनाकर जमीन लिखवा ली… वह शादी कभी हुई ही नहीं। पैसे देने की बात भी सिर्फ झूठा लालच निकला। अब जमीन भी चली गई और बेटा भी बीमार हालत में है।”

परिजन आरोपियों पर धमकी देने का भी आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी अभी भी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और दबदबा बनाए हुए हैं।

■ पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित परिवार ने गिलौला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार की मुख्य मांग है कि जमीन का कब्जा तुरंत हटवाया जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए

■ गांव में चर्चा का विषय

पूरा गांव इस मामले को लेकर तरह–तरह की चर्चाओं से भरा हुआ है। लोग हैरान हैं कि इतनी बड़ी ठगी किसी के साथ इतनी चालाकी से हो सकती है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह घटना अन्य लोगों के लिए भी एक चेतावनी है।

■ प्रशासन के सामने चुनौती

अब बड़ा सवाल यह है कि
✔ क्या पीड़ित किसान को उसकी जमीन वापस मिलेगी?
✔ क्या शादी के नाम पर झांसा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी?
✔ क्या ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाएगा?

फिलहाल पूरा मामला जांच में है… और पीड़ित परिवार उम्मीद लगाए बैठा है कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …