मथुरा। धार्मिक नगरी मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत आने वाले द्वारिकेश नगर में उस समय माहौल भावनात्मक हो गया जब असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े गए शिव मंदिर की आज विधि-विधानपूर्वक पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

घटना के अनुसार, बीते दिनों अराजक तत्वों ने शिव मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी स्थानीय क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि मंदिर तोड़ने के पीछे की साजिश और कारण का पता चल सके।
प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बुधवार सुबह मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। हिंदूवादी नेता छाया गौतम ने शिव परिवार की मूर्तियों की पुनः प्रतिष्ठा की और भगवान शिव का पंचामृत अभिषेक भी किया। इस दौरान पूरा वातावरण “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर की परिक्रमा की और शांति-सौहार्द का संदेश दिया।
प्रशासन की तत्परता की सराहना
कार्यक्रम के दौरान हिंदूवादी नेता छाया गौतम और समाजसेवी मधु तोमर ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि—
“पुलिस ने बेहद तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया। प्रशासन ने पूरे आयोजन में सहयोग कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखा, इसके लिए हम आभारी हैं।”
छाया गौतम ने यह भी कहा कि आरोपी युवक को किसी ने भड़काया होगा, जिससे उसने यह अनुचित कार्य किया। उन्होंने समाज से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की।
वहीं समाजसेवी मधु तोमर ने कहा—
“सभी युवाओं को किसी की भड़काऊ बातों में नहीं आना चाहिए। जिस तरह पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और माहौल को संभाला, वह काबिल-ए-तारीफ है।”
मथुरा में शांति और सौहार्द का संदेश
इस प्रकरण ने जहां कुछ समय के लिए तनाव का माहौल पैदा किया था, वहीं आज की प्राण प्रतिष्ठा ने एक बार फिर धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का उदाहरण पेश किया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह घटना सभी के लिए एक सबक है कि कोई भी असामाजिक तत्व हमारी आस्था और एकता को कमजोर नहीं कर सकता।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal