Friday , December 5 2025

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि पर कन्या पूजन में दें ये 5 गिफ्ट, प्रसन्न होंगी देवी दुर्गा और मिलेगा मनचाहा आशीर्वाद

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के बाद कन्या पूजन के दिन आप कन्याओं को इन उपहार के साथ विदा कर सकते हैं. इन्हें पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आएगी और देवी मां प्रसन्न होंगी.

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के नौ दिनों मां दुर्गा के रूपों की पूजा की जाती है और अष्टमी नवमी तिथि को कन्या पूजन किया जाता है. कन्या पूजन के दौरान भक्त नौ कन्याओं और एक बालक को भोजन कराते हैं और उन्हें उपहार देते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है. अष्टमी कन्या पूजन 30 सितंबर को होगा और नवमी पूजन 1 अक्टूबर को है. जिसके बाद 2 अक्टूर को दशहरा मनाया जाएगा.

आप अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन में कन्याओं को उपहार देने का सोच रहे हैं तो यहां से गिफ्ट आइडिया ले सकते हैं. यहां बताए शुभ उपहार आप कन्याओं को दे सकते हैं. इन्हें पाकर कन्याएं खुश होंगी और मां दुर्गा प्रसन्न होकर आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगी. चलिए आपको बताते हैं कन्या पूजन के बाद उपहार में क्या दें?

कन्याओं को गिफ्ट में दे ये चीजें (Shardiya Navratri 2025 Gift Ideas)

  • बुक्स करें गिफ्ट

बच्चों को उपहार में आप बुक्स दे सकते हैं. आप बच्चों को उनकी उम्र के मुताबिक जरूरत कि किताबें दें. यह उनके काम आएंगी और वह प्रसन्न होंगे. आप मनोरंजन की बुक्स भी दे सकते हैं इससे बच्चों को पढ़ने की आदत लगेगी.

  • गुल्लक करें गिफ्ट

बच्चों को पैसों की बचत के लिए आप पिगी बैंक यानी गुल्लक गिफ्ट कर सकते हैं. बच्चों को आप रंग-बिरंगी गुल्लक गिफ्ट में देते हैं तो वह और भी अधिक खुश होंगे. इससे वह पैसों की बचत सिखेंगे.

  • ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक

सेहत के लिए ड्राई फ्रूट बहुत ही अच्छे होते हैं. आप बच्चों को गिफ्ट में ड्राई फ्रूट का गिफ्ट पैक दे सकते हैं. आप मार्केट से आसानी से ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक खरीद सकते हैं.

  • चूड़ी, झुमके और बिंदी

छोटी लड़कियों को सजने का बहुत ही शौक होता है. आप छोटी चूड़ी, झुमके और बिंदी उपहार में दे सकते हैं. आप लड़के को इसके बदले खेलने की चीज जैसे क्रिकेट बैट और बॉल दे सकते हैं.

  • टॉफी और चॉकलेट

छोटे बच्चों को टॉफी खाना बहुत पसंद होता है. आप बच्चों को चॉकलेट और टॉफी के गिफ्ट पैक दे सकते हैं. यह उन्हें खूब पसंद आएंगे और वह खुश होंगे. इन सभी गिफ्ट के साथ कन्याओं को घर से विदा कर सकते हैं. ऐसा करने से देवी मां का आशीर्वाद मिलेगा.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …