Friday , December 5 2025

Shamli : अखिलेश और जयंत ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, यह बजट अमृत है तो क्या पिछले बजट जहर थे?

शामली। यूपी चुनाव के लिए अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने आज शामली में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सपा-आरएलडी गठबंधन की तरफ से बजट 2022 पर निशाना साधा गया. अखिलेश यादव ने सवाल किया कि अगर यह बजट अमृत है तो क्या पिछले बजट जहर थे?

यूपी में प्रधानमंत्री की संभावित रैलियां, जानिए कब-कब करेंगे रैली ?

बजट में किसानों, रोजगार के लिए कुछ नहीं

वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि, बजट में किसानों, रोजगार और मनरेगा के लिए कुछ भी नहीं है. अखिलेश यादव ने बजट पर कहा कि कल ही देश का बजट आया है. कहा गया कि यह अमृतकाल का बजट है. अमृत बजट है. तो पिछले जितने भी बजट थे वो क्या जहर थे? यूपी चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी का है.

सीएम के ‘गर्मी’ वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार

योगी आदित्यनाथ के गर्मी शांत करने वाले बयान पर भी अखिलेश ने पलटवार किया है. वह बोले कि, आप मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की यह भाषा मैं पहली बार नहीं सुन रहा हूं. इलेक्शन कमिशन इस बात को देखे. गर्मी का सवाल है तो अगर गर्मी खत्म हो जाएगी तो हम लोग मर जाएंगे अगर गर्म खून नहीं बहेगा तो हम जिंदा कैसे रहेंगे. जब से गठबंधन के लोगों को समर्थन मिला है तब से इनके (बीजेपी) तोते उड़ गए हैं.

सपा ने मलीहाबाद से सुशीला सरोज की जगह सोनू कनौजिया को बनाया उम्मीदवार

अखिलेश बोले कि, जब से हमारी और जयंत चौधरी की Chemistry बेहतर हुई है तब से ये कंफ्यूज हैं और जो पलायन (कैराना के पलायन पर) की बात कर रहे हैं उनका राजनीतिक पलायन होने जा रहा है क्योंकि अब बात भाईचारे की हो रही है, गंगा जमुना तहजीब की हो रही है.

गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा- जयंत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले जयंत चौधरी ने कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि, गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा. जो लोग जिन्ना, हिंदू, मुसलमान और पाकिस्तान के मसले पर चुनाव लड़ रहे हैं उनकी हार होने वाली है. जयंत ने आगे कहा कि, केंद्रीय बजट में भी कुछ नहीं दिया गया है.

सपा ने 3 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की : स्वामी प्रसाद मौर्य की बदली सीट, अब यहां से लड़ेंगे चुनाव ?

मनरेगा के तहत मजदूरों को पहले 51 दिन का काम दिया जाता था, अब सिर्फ 44 दिन का काम मिल रहा है. किसानों के लिए बजट आधा कर दिया.

पार्टी के रंग के तौलिए दिखे

जंयत और अखिलेश की पीसी में एक खास चीज भी देखने को मिली. यहां जंयत और अखिलेश की कुर्सी पर जो तौलिए रखे थे वे उनकी पार्टी के रंग के थे. इसमें जयंत की पार्टी RLD का हरा रंग और अखिलेश की पार्टी सपा का लाल रंग दिखा.

बजट 2022 पर पीएम मोदी का संबोधन, सस्ता और तेज इंटरनेट भारत की पहचान बना,जानिए और क्या कहा ?

भाजपा ने गरीबों के लिए हीरे सस्ते किए

शामली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि, हर कोई नकारात्मक सोच वालों को हटाना चाहता है. बजट पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के लिए हीरे सस्ते किए हैं. अखिलेश ने कहा कि हम दोनों गठबंधन के लोग एक उम्मीद के साथ जनता के बीच में आए हैं. यह उम्मीद और डर का चुनाव भी है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी डराकर चुनाव लड़ना चाहती है.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …