लखनऊ। यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराएं जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने तारीखों का एलान किया. 10 मार्च को वोटों की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं.
सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव की घोषणा का स्वागत किया
वहीं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि, आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा का हम अपनी पार्टी की ओर से स्वागत करते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal