श्रावस्ती।
जिले के भिनगा मुख्यालय पहुंचे प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री एवं श्रावस्ती जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. मिश्री लाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती भाजपा संगठन के नेतृत्व में बूथ स्तर पर व्यापक अभियान के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य सरदार पटेल के आदर्शों, विचारों और राष्ट्र एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों को भारत संघ में विलय कराकर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और राष्ट्रनिष्ठा के बिना आज का भारत संभव नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा — ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराया है, जो उनके योगदान को अमर करती है।”
रन फॉर यूनिटी और पदयात्रा का होगा आयोजन
प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा, जिसमें युवा, विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 6 नवंबर से 25 नवंबर तक जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी।
इन पदयात्राओं का उद्देश्य लोगों को सरदार पटेल के विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से जोड़ना है। प्रत्येक यात्रा के समापन पर भाषण कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे, जिनमें कार्यकर्ताओं और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश से अवगत कराया जाएगा।
विद्यालयों में प्रतियोगिताएँ और कार्यक्रम
मंत्री ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता और सरदार पटेल के जीवन पर विशेष चर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को उनके जीवन संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में योगदान की प्रेरणा देना है।
हर जिले में बनेगा पटेल पार्क
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस अवसर पर यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर जिले में लगभग 100 एकड़ भूमि पर “पटेल पार्क” का निर्माण कराने जा रही है। यह पार्क सरदार पटेल के विचारों और योगदान का प्रतीक होगा, जहाँ आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा प्राप्त करेंगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. मिश्री लाल वर्मा, सदस्य विधान परिषद डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि अवधेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारी और नागरिक मौजूद रहे।
बाइट – नितिन अग्रवाल, प्रभारी मंत्री एवं आबकारी विभाग मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal