छोटी ऐश्वर्या राय के नाम से चर्चा में आई एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी केमिस्ट्री 20 साल बड़े सुपरस्टार संग जमने वाली है। इस डेब्यू का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

अभिनेत्री सारा अर्जुन जल्द ही आदित्य धर निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने ने मनोरंजन जगत में अपना सफर बहुत कम उम्र में ही शुरू कर दिया था। 18 जून 2005 को मुंबई में जन्मी सारा ने बोलना सीखने से पहले ही कैमरे का सामना करना शुरू कर दिया था, जिससे उनका करियर एक अद्वितीय ट्रांजेक्ट्री पर सेट हुआ। छोटी सी उम्र में ही पर्दे पर नजर आने वाली ये बाल कलाकार अब बड़ी हो गई हैं और इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर सुपरस्टार रणवीर सिंह संग जमने वाली है। इसकी एक छोटी झलर फिल्म के टीजर के साथ सामने आ चुकी है।
बचपन में ही मिली करियर को दिशा
उनका अभिनय करियर मुख्य रूप से मॉडलिंग और टीवी विज्ञापनों से शुरू हुआ। बाल कलाकार के रूप में सारा ने मैगी, मैकडॉनल्ड्स और क्लिनिक प्लस जैसे प्रमुख ब्रांडों के लिए काम किया। उनकी प्रतिभा और स्क्रीन पर सहज उपस्थिति का आलम यह था कि पांच साल की उम्र तक वह 100 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं। इस तरह वह भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले बाल चेहरों में से एक बन गईं। सारा के पिता राज अर्जुन, खुद एक सम्मानित अभिनेता हैं और उनकी मां सान्या अर्जुन उनके करियर को संभालने में उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम रही हैं।
इस किरदार ने बनाया फेमस
सारा अर्जुन के करियर का महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्होंने 2011 में तमिल सिनेमा में अपनी फिल्मी शुरुआत की। यह फिल्म विक्रम अभिनीत ड्रामा ‘देइवा थिरुमगल’ थी। इस फिल्म में उन्होंने विक्रम की बेटी ‘नीला’ का किरदार निभाया था। मात्र छह साल की उम्र में उनके भावनात्मक रूप से भरपूर और परिपक्व अभिनय ने उन्हें आलोचकों की अपार प्रशंसा दिलाई। इस भूमिका ने उन्हें तत्काल अपनी पीढ़ी की सबसे प्रतिभाशाली बाल कलाकारों में से एक के रूप में स्थापित कर दिया।
कैसे बनीं मिनी ऐश्वर्या
इसके बाद सारा ने खुद को किसी एक भाषा या उद्योग तक सीमित नहीं रखा। उन्होंने तमिल, हिंदी, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में सहजता से काम किया। उनके कुछ बेहतरीन प्रदर्शनों में तमिल फिल्में जैसे ‘सैवम’, ‘सिल्लु करुपट्टी’ और ऐतिहासिक महाकाव्य ‘पोन्नियिन सेलवन I और II’ शामिल हैं, जहां उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार के बचपन की भूमिका निभाई थी। हिंदी सिनेमा में भी वह एक बाल कलाकार के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं, जिनमें ‘एक थी डायन’, ‘जज्जा’ और ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
अब करेंगी लीड डेब्यू
उनकी सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 तक सारा भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बाल कलाकार बन गई थीं, जिन्होंने कथित तौर पर 18 साल की उम्र से पहले ही $1.2 मिलियन (लगभग 10 करोड़ रुपये) तक कमा लिए थे। अब 20 साल की सारा अर्जुन ‘धुरंधर’ के साथ एक पूर्ण रूप से मुख्य भूमिका में कदम रख रही हैं, जो उनके एक प्रतिष्ठित बाल कलाकार से एक परिपक्व और प्रमुख अभिनेत्री बनने के सफर को चिह्नित करता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal