बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)।
राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बलरामपुर ज़िले में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर थाना कोतवाली देहात पुलिस ने सुन्दर दास रामलाल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ मिलकर एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के साथ हुई। पुलिसकर्मियों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “जय सरदार पटेल” के नारे लगाए। दौड़ का शुभारंभ थाना प्रभारी [यदि नाम ज्ञात हो तो जोड़ें] ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।
रन फॉर यूनिटी के दौरान बच्चों और युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को एकता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं और समाज में एकजुटता का संदेश फैलाते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापकगण, पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और वातावरण में सरदार पटेल के आदर्शों की झलक साफ दिखाई दी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal