Thursday , December 4 2025

‘रामायण’ की शूर्पणखा अब कहां हैं? 38 साल बाद इतना बदल गया लुक, अब पहचानना हुआ मुश्किल

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम-सीता के अलावा रावण की बहन शूर्पणखा के किरदार ने भी लोगों के दिलों-दिमाग में गहरी छाप छोड़ी। 38 साल बाद शूर्पणखा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेनू धारीवाल का लुक पूरा बदल चुका है।

भारत का सबसे पॉपुलर पौराणिक टीवी शो ‘रामायण’ की शुरुआत 1987 में हुई थी। रामानंद सागर के इस सीरियल की कहानी और इसके कलाकार आज भी लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। भगवान राम और सीता के जीवन और संघर्ष पर आधारित ‘रामायण’ में अरुण गोविल (राम) और दीपिका चिखलिया (सीता) ने अहम किरदार निभाया था। दोनों ही कलाकार सालों से राम-सीता के रूप में दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। वहीं, ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने किरदार के नाम से मशहूर हैं दर्शक उनको असली नहीं बल्कि शो के नाम से ही जानते हैं। चाहे वह लक्ष्मण का किरदार हो या रावण की बहन शूर्पणखा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेनू धारीवाल।

38 साल में इतनी बदल गई हैं रामायण की शूर्पणखा

‘रामायण’ में शूर्पणखा का किरदार निभाने वाली रेनू धारीवाल की हंसी और भयावह रंग-रूप आज भी हर किसी को याद है। आज 38 साल में उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है। रेनू धारीवाल ने 22 साल की उम्र में शूर्पणखा के किरदार को निभाया था। आज वह 61 साल की हो गई है, जिनका ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई भी दंग रह जाएगा। ‘रामायण’ में शूर्पणखा को एक कुरूप, असभ्य और भयंकर राक्षसी के रूप में चित्रित किया गया, लेकिन रियल लाइफ में वह बिल्कुल अलग दिखती हैं।

एक्टिंग छोड़ राजनीति में रखा कदम

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ‘रामायण’ की शूर्पणखा यानी रेनू धारीवाल ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। उन्होंने बताया था कि वह कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हैं। उनका 23 साल का बेटा भी है। रेनू धारीवाल ने जबरदस्त नेम-फेम कमाने के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बन ली और पॉलीटिक्स में कदम रखा।

शाहरुख खान संग काम कर चुकी ‘रामायण’ की रेणु धारीवाल

साल 1992 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल आशना है’ में रेनू धारीवाल भी नजर आई थीं। फिल्म में रेनू धारीवाल ने शाहरुख खान की बहन का किरदार निभाया था। रेणु धारीवाल को ‘मस्त कलंदर’ (1991), ‘खिलाफ’ (1991) और ‘भ्रष्टाचार’ (1989) के लिए जाना जाता है।

‘रामायण’ कहां देख सकते हैं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Renuka Chowdhury (@renuka.chowdhury)


‘रामायण’ एक बहुत ही सफल भारतीय टीवी सीरियल है, जिसका निर्माण, लेखन और निर्देशन रामानंद सागर के द्वारा किया गया था। 78 एपिसोड के इस धारावाहिक का प्रसारण दूरदर्शन पर 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक किया गया था। कोरोना महामारी के कारण 28 मार्च, 2020 से फिर से इस धारावाहिक का प्रसारण किया। इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

Check Also

बदायूं में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार: सचिव की मनमानी से परेशान किसान, दवाई की बोतल खरीदने पर हो रहे मजबूर

ChatGPT said: रिपोर्ट — संवाददाता मुनेन्द्र शर्मालोकेशन — बदायूंबदायूं। जिले में रबी सीजन की शुरुआत …