रायबरेली। थाना डीह क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के साथ हुई मारपीट के गंभीर मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार घटना 17 सितंबर को नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे सहरोना मजरे जनवेशपुर निवासी श्रीकृष्ण लाल के साथ हुई। श्रीकृष्ण लाल, जो मानसिक रूप से बीमार बताए जाते हैं, घर से बाहर निकले और रास्ता भटक गए। इसी दौरान ग्राम विरनावा के रहने वाले तीन व्यक्तियों — रंजीत पुत्र रामभरत, धर्मजीत उर्फ कंसजीत पुत्र रामकुमार और राजेन्द्र पुत्र रामलखन — ने उनका उत्पीड़न किया और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित के भाई ने तत्काल डीह थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। थाना डीह की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 19 सितंबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
थाना प्रभारी डीह, श्याम कुमार पाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126/135 बीपीएमएसएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से पुलिस की जिम्मेदार और समय पर कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता सामने आई है।
पुलिस ने इस मामले में यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के साथ मारपीट या उत्पीड़न करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal