Friday , December 5 2025

दहेज हत्या मामला: पति और ससुर गिरफ्तार, ऊंचाहार में तीन साल पुराने रिश्ते का दुखद अंत

यबरेली, उत्तर प्रदेश

रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र से एक बार फिर दहेज हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी मोहम्मद हनीफ निवासी ग्राम पूर मंजाराम मजरे शहरी थाना जगतपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व शरीफ पुत्र अब्दुल रहीस निवासी नेवादा, थाना ऊंचाहार के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही दहेज को लेकर कलह शुरू हो गई।

वादी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति शरीफ और ससुर अब्दुल रहीस लगातार दहेज में बाइक और अधिक धन की मांग करने लगे। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उसकी बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। परिजनों ने कई बार सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई।

25 अक्टूबर की रात मृतका की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वह कमरे के अंदर फंदे से लटकी हुई थी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वादी ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए पति और ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऊंचाहार थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी पति शरीफ एवं ससुर अब्दुल रहीस को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

सीओ डलमऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि, “मामला बेहद संवेदनशील है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

यह घटना एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा के उस कड़वे सच को उजागर करती है, जो आधुनिक युग में भी कई महिलाओं की जान ले रहा है। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …