Monday , December 15 2025

Punjab Election: पंजाब में टली चुनाव की तारीख, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग

चंडीगढ़। पंजाब में चुनाव की तारीख टाल दी गई है. अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख तय की थी.

दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत : 4 दिन में आधे हुए केस, राजधानी के 2 अस्पतालों की OPD में लगी हैं पाबंदियां

इसके बाद रविदास जयंती को देखते हुए अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी, उसको केंद्रीय चुनाव आयोग ने मान लिया है. वोटों की गिनती तय तारीख के मुताबिक, 10 मार्च को ही होगी.

चुनाव टालने की अपील

बता दें कि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी, बीजेपी, अकाली दल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव आयोग से चुनाव टालने की अपील की थी. इन लोगों का कहना था कि, 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास की जयंती है. इस मौके पर लाखों की संख्या में लोग बनारस जाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग तारीख बदले.

नहीं रहे कथक के सरताज : सीएम योगी ने प्रकट की शोक संवेदना, कहा- बिरजू महाराज का जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति

बैठक में चुनाव की तारीख बदलने का फैसला लिया

सूत्रों के मुताबिक, मांग को देखते हुए चुनाव आयोग कि, पंजाब में मतदान की तारीख बढ़ाने के मुद्दे पर आज बैठक हुई. इस बैठक में चुनाव की तारीख बदलने का फैसला लिया गया.

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …