प्रयागराज। 11 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंचेंगे। संगमनगरी में राष्ट्रपति दो दिन बिताएंगे।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास
इस दौरान राष्ट्रपति इलाहाबाद हाईकोर्ट के 600 करोड़ की लागत से बनने वाले अधिवक्ता चैंबर और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस परियोजना पर बन रहे यमुना पुल का एक तरफ का हिस्सा यातायात के लिए खुला
इसके बाद वह सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। अगले दिन 12 सितंबर को कुछ और कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद उसी दिन वापस लौट जाएंगे।
कार्यक्रम में सीएम योगी और मुख्य न्यायाधीश होंगे मौजूद
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि, 11 सितंबर को हाईकोर्ट के अधिवक्ता चैंबर व नेशनल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना भी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएन भंडारी भी मौजूद रहेंगे।
हाईकोर्ट में बनने वाले अधिवक्ता चैंबर का भी करेंगे शिलान्यास
प्रयागराज में प्रस्तावित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रखेंगे। इसके साथ ही वह हाईकोर्ट में बनने वाले अधिवक्ता चैंबर का भी शिलान्यास करेंगे।
यूपी में नियंंत्रण में दूसरी लहर : इन जिलों में एक्टिव केस शून्य, 24 घंटे में मिले मात्र 18 नए मरीज
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal