प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर एक के बाद एक 4 अहम बैठकें बुलाई हैं, जिनमें वे बड़ा फैसला लेकर लागू कर सकते हैं। कैबिनेट मीटिंग, CCS-CCPA मीटिंग और केंद्रीय सचिवों की मीटिंग होगी, जिसमें लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी थोड़ी देर में सामने आ सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट मीटिंग की है। इसके बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक ली, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद 8 दिन में दूसरी मीटिंग थी। CCS की पहली मीटिंग 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद अगले दिन 23 अप्रैल को हुई थी। इस मीटिंग के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) की बैठक हुई।
तीनों बैठकों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री पीयूष गोयल, मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मंत्री राम मोहन नायडू, मंत्री भूपेंद्र यादव, मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई मंत्री शामिल हुए।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए देश के सभी केंद्रीय सचिवों को भी बुलाया गया है। संबंधित सचिवों को निर्देश दिया गया है कि उनसे किसी तरह की जानकारी या सहयोग की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए वे उपस्थित रहें। यह बैठक हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुनियादी ढांचे की समीक्षा को लेकर बुलाई गई है।
सेना के तीनों अंगों को दिया फ्री हैंड
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन मंगलवार को भी अहम बैठक ली थी। उन्होंने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। करीब 90 मिनट चली इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दे दिया और कहा कि आतंकवाद को कुचलना है, इसके लिए जो कार्रवाई उचित समझे करें। आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लें और समय, तारीख, तरीका खुद तय करें।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान को डर है कि भारत हमला करेगा, इसलिए पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है। वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है। LOC पर पिछले 6 दिन से लगातार फायरिंग कर रहा है। इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाक सेना की तरफ से फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है। पाकिस्तान के मंत्री भी भारत को परमाणु बम और एटम बम से जवाब देने की गीदड़ भभकियां दे रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal