Friday , December 5 2025

PM Modi: पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को दीं शुभकामनाएं, कहा- नेपाल में शांति-समृद्धि के लिए भारत समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘नेपाल की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री का पद संभालने वाली माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, विकास और समृद्धि के लिए समर्पित है।’भारत और नेपाल 1751 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं और भारत के पांच राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा नेपाल से मिलती है। भारत और नेपाल के संबंध हमेशा से ही मजबूत रहे हैं और दोनों देशों के धर्म, भाषा और संस्कृति में भी काफी समानताएं हैं।

पूर्व राजदूत को उम्मीद- नेपाल में जल्द सुधरेंगे हालात
नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद ने सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर कहा, ‘नेपाल एक स्थिर प्रभाव की तलाश में था, और मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है क्योंकि सुशीला कार्की एक स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यक्ति के रूप में जानी जाती हैं, और वह चुनाव कराने में सक्षम होंगी, बांग्लादेश की तरह नहीं, जहां कार्यवाहक सरकार होने के बावजूद एक साल से ज़्यादा समय से कोई चुनाव नहीं हुआ है। मुझे पूरा यकीन है कि सुशीला कार्की अगले चुनावों का प्रबंधन करने में सक्षम होंगी। साल 2013 में भी, उस समय के मुख्य न्यायाधीश ने सर्वदलीय सहमति के बाद सरकार की बागडोर अपने हाथों में ली थी और चुनाव कराए थे। इसलिए यह एक बहुत ही विकट स्थिति है, और इस समय सुशीला कार्की के कार्यभार संभालने से निश्चित रूप से स्थिति स्थिर होगी।’

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …