कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। वह खुद आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से सफर करेंगे। हालांकि वह ट्रेन को हरी झंडी निराला नगर ग्राउंड से दिखाएंगे। इसके साथ ही निजी पब्लिक स्कूल और कटरी शंकरपुर सराय के स्कूली बच्चों को लेकर ट्रेन आईआईटी से मोतीझील के लिए रवाना हो जाएगी।
प्रतापगढ़ को सौगात : सीएम योगी ने 554 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान करेंगे पीएम
वे सुबह 10:25 आएंगे और शाम 4:40 बजे लौटेंगे। सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे। इस दौरान आईआईटी के दीक्षांत समारोह में वे छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान करेंगे। इसके बाद आईआईटी स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में बैठकर गीतानगर तक आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाएंगे।
नौ मेट्रो स्टेशन, ट्रेन दुल्हन की तरह सजी
आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए सभी नौ मेट्रो स्टेशनों समेत ट्रेन को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। गीता नगर से प्रधानमंत्री के जाने के बाद ही स्कूली बच्चों को मेट्रो ट्रेन तक लाया जाएगा। आईआईटी से मोतीझील तक सभी स्टेशनों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री को लेकर जो मेट्रो ट्रेन रवाना होगी उसमें महिला पायलट होंगी।
राहत भरी खबर : वन विभाग ने प्रेस नोट जारी कर शहर में तेंदुआ के न होने की दी जानकारी
प्रधानमंत्री का आगमन कार्यक्रम
- सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन पर उतरेंगे।
- 11:00 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे।
- 12:15 बजे आईआईटी के ऑडिटोरियम से निकलेंगे।
- 12:25 बजे आईआईटी में पहुंच प्रदर्शनी को देखेंगे।
- 12:30 बजे आईआईटी से मेट्रो से गीता नगर जाएंगे।
- 12:40 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री।
- 12:50 बजे सीएसए हेलीपैड पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री।
- 1:20 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचेंगे।
- 1:45 बजे मंच पर पहुंचेंगे।
- 2:45 बजे निराला नगर मैदान से चकेरी रवाना होंगे।
- 3:20 बजे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन से दिल्ली जाएंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- कार्यक्रम स्थलों के आसपास की 300 इमारतों में लगाई गई रूफ टॉप ड्यूटी
- एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड को भी सुरक्षा के लिहाज से कब्जे में लिया गया
- पूरे शहर के होटल व धर्मशालाओं में की जा रही चेकिंग, एलआईयू भी सक्रिय
- 112 नंबर पर नागरिक दे सकते हैं किसी भी असामान्य हरकत की सूचना
- 48 घंटे से शहर में मुख्यालय व बाहरी जनपदों के फोर्स ने डाल रखा है डेराभीड़भाड़ के बीच सादे कपड़े में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
- कार्यक्रम में आने वाली 2235 बसों को नंबर लिखा पास दिया गया
- पीएम के सुरक्षा घेरों में पहला आइसोलेशन कार्डेन, दूसरा इनर कार्डेन और तीसरा आउटर कार्डेन बनाया गया
- हर कार्डेन में तैनात पुलिस कर्मी के पास होगा अलग रंग का पास
- एंबुलेंस समेत अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निकालने का प्रबंध
- पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अलग-अलग जनपदों से आए राजपत्रित अधिकारियों को दिए निर्देश
पूर्वांचल प्रान्त के सभी पदाधिकारियों के साथ मुकेश सहनी की बैठक संपन्न, जानें क्या निर्णय लिए गए
फोर्स रहेगा तैनात
17 एसपी, 14 एएसपी, 41 सीओ, 93 इंस्पेक्टर, 498 एसआई, 2395 हेड कांस्टेबल, 22 महिला एसआई, 158 महिला कांस्टेबल, पीएसी 10 कंपनी।