देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ आ सकते हैं। वे धाम के दर्शन के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे।
पीएम मोदी के 5 नवंबर को केदारनाथ आने की संभावना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को केदारनाथ आने की संभावना है। हालांकि, अभी पीएमओ की तरफ से कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
Andhra Pradesh : देवरगट्टू में बन्नी उत्सव में हिंसा, 60 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
मोदी के सात अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन की संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन उस दिन उनका ऋषिकेश एम्स में आक्सीजन प्लांटों के उद्घाटन के साथ अन्य राज्यों में कार्यक्रम होने से केदारनाथ जाने का कार्यक्रम टल गया था।
6 नवंबर को बंद होंगे बाबा केदार के कपाट
केदारनाथ के कपाट भैया दूज के दिन छह नवंबर को बंद होंगे। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि, मोदी कपाट बंद होने से एक दिन पहले केदारनाथ के दर्शन के लिए आ सकते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal