Friday , December 5 2025

PM Modi Bihar Rally: “राजद-कांग्रेस के लिए छठी मैय्या की पूजा ड्रामा है”, पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर से किया पलटवार

बिहार चुनाव 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह छह दिनों में बिहार में उनका दूसरा दौरा था। इस दौरान उन्होंने छठ महापर्व, सुशासन, विकास, और विपक्षी दलों राजद-कांग्रेस पर करारा हमला बोला।
राहुल गांधी के छठ पूजा पर दिए गए बयान का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “राजद और कांग्रेस के लिए छठी मैय्या की पूजा ड्रामा है, ये लोग मां का अपमान कर रहे हैं।”


🔸 छठ महापर्व को बताया “मानवता का महापर्व”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत छठ महापर्व का उल्लेख करते हुए की। उन्होंने कहा—

“छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है। इसमें मां की ममता, भक्ति और समरसता का संदेश निहित है। हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि इस पर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया जाए। यह हर बिहारवासी के लिए गर्व का क्षण होगा।”

मोदी ने कहा कि बिहार की यह परंपरा अब पूरी दुनिया में छठ गीतों के ज़रिए गूंज रही है और हर भारतीय इसके भाव से जुड़ा हुआ है।


🔸 “राजद-कांग्रेस ने छठी मैय्या का अपमान किया”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि छठ महापर्व का मज़ाक उड़ाना बिहार की आस्था का अपमान है।

“आपका बेटा छठी मैय्या की जयकार पूरी दुनिया में करा रहा है, लेकिन राजद और कांग्रेस के लोग इसे ड्रामा और नौटंकी कह रहे हैं। क्या बिहार ये अपमान सहेगा?”

उन्होंने कहा कि यह केवल छठ पूजा करने वालों का नहीं बल्कि हर उस भारतीय का अपमान है जो मां में आस्था रखता है।


🔸 जंगलराज पर तीखा हमला – “कट्टा, क्रूरता और करप्शन ही पहचान”

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार के पूर्व राजद शासन को “जंगलराज” बताते हुए कहा—

“कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन… यही जंगलराज वालों की पहचान है। जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली और विकास की बात करते हैं? जिन्होंने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे?”

उन्होंने कहा कि आज बिहार में रेल इंजन बन रहे हैं, डेयरी उद्योग फल-फूल रहे हैं, मखाना विश्वभर में अपनी पहचान बना रहा है—यह एनडीए सरकार के सुशासन का परिणाम है।


🔸 “राजद के नेता शोरूम लूटते थे, अब जनता लूट का हिसाब देगी”

मोदी ने अतीत की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि राजद शासनकाल में गाड़ियों की दुकानें बंद हो गई थीं क्योंकि “राजद के नेता अपने गुंडों के साथ शोरूम ही लूट लेते थे।”
उन्होंने कहा कि उस दौर की वजह से लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा और बेरोज़गारी बढ़ी।


🔸 गोलू अपहरण कांड का जिक्र – “बिहार भूला नहीं है”

मुजफ्फरपुर की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने साल 2001 के गोलू अपहरण कांड का ज़िक्र किया।

“राजद के शासनकाल में अपराध चरम पर था। गोलू अपहरण कांड को बिहार के लोग कभी नहीं भूलेंगे। बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। ऐसा जंगलराज अब नहीं लौटना चाहिए।”


🔸 “राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठाने की धमकी दे रहे हैं”

पीएम मोदी ने कहा कि राजद के प्रचार गीतों में आज भी कट्टा, दोनाली और छुरा का ज़िक्र है, जो उनकी सोच को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि “राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को धमकी देते हैं, ऐसे लोगों को बिहार की धरती से उखाड़ फेंक देना चाहिए।”


🔸 बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर राजनीति का आरोप

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बाबा साहेब का भी अपमान किया है।

“डॉ. अंबेडकर अर्थव्यवस्था के महान ज्ञाता थे, इसलिए हमने डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम ‘भीम’ रखा। हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है — यही सच्चा सामाजिक न्याय है।”


🔸 बिहार की बहनों-बेटियों की कला को विश्व मंच पर ले जाने की बात

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की महिलाओं में अद्भुत हुनर है।

“मुजफ्फरपुर की लहठी और चूड़ियां अब पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं। हमारी सरकार इन कलाओं को वैश्विक बाज़ार तक पहुंचाने में जुटी है।”


🔸 अगला पड़ाव – छपरा में जनसभा

मुजफ्फरपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी छपरा पहुंचे, जहां उन्होंने एक और जनसभा को संबोधित किया।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की ये रैलियां तिरहुत और सारण प्रमंडल के 58 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की रणनीति का हिस्सा हैं।


🔸 शाह और नड्डा भी मैदान में

पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं। शाह ने लखीसराय, तारापुर, हिलसा और पालीगंज में रैलियां कीं, जबकि नड्डा बेगूसराय और नालंदा पहुंचे।


🔹 निष्कर्ष

मुजफ्फरपुर की इस सभा ने एक बार फिर साफ़ कर दिया कि बिहार चुनाव में छठ महापर्व और आस्था का मुद्दा भी प्रमुख राजनीतिक केंद्र बन चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भावनात्मक अपील के साथ विकास और सुशासन का एजेंडा पेश किया, वहीं राजद-कांग्रेस पर तीखे प्रहार कर चुनावी जंग को और गर्मा दिया।

Check Also

देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिमबॉक्स के जरिए अंतर्राष्ट्रीय कॉल को लोकल में बदलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

देवरिया। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के बीच देवरिया पुलिस ने एक ऐसी हाई-टेक अवैध …