Friday , December 5 2025

अखिलेश यादव पर पीएम मोदी का तंज, कहा- पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का इत्र पूरे प्रदेश में छिड़क रखा था

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश के कानपुर को मेट्रो की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा। और कहा कि, बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि, यह भी बीजेपी ने किया है. उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सबके सामने आ गया है. लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और इसका क्रेडिट नहीं ले रहे.

यूपी प्रेसक्लब लखनऊ में हुई म्यूजिक वीडियो एलबम ‘क्यूं तू’ की लांचिंग

नोटों का जो पहाड़ सबने देखा, यहीं सपा उपलब्धि

पीएम ने कहा कि, नोटों का जो पहाड़ सबने देखा, यही उनकी (सपा) उपलब्धि है. दरअसल, अखिलेश यादव ने पूछा था कि, छापेमारी में बरामद 194 करोड़ रुपये आखिर किसका है, सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. इसी का जवाब पीएम मोदी ने कानपुर की रैली दिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …