Monday , December 15 2025

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए PF की ब्याज दरों में कटौती, अब मिलेगा इतना कम ब्याज

नई दिल्ली। सरकार ने आम लोगों को बड़ा झटका दे दिया है और प्रॉविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है. अब ईपीएफओ के तहत मिलने वाले पीएफ की ब्याज दर को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी करने का फैसला ले लिया गया है.

अखिलेश यादव ने ‘वायरल रिकॉर्डिंग’ का जिक्र कर राष्ट्रपति से की यह मांग ?

EPFO ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है. गुवाहाटी में चल रहे सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में फैसला लिया गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ की ब्याज दरों को घटा दिया जाए. इस तरह अब इसकी ब्याज दरों को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए ये बड़ा झटका है.

1977-78 के बाद सबसे कम ब्याज दर

1977-78 के बाद ईपीएफ ब्याज दरें सबसे कम है जब प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर 8 फीसदी पर रखी गई थी. इस तरह देखा जाए तो ये पिछले 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर है. इन ब्याज दरों के घटने के बाद पीएफ सब्सक्राइबर्स और मेंबर्स को अपने पीएफ पर घटा हुआ ब्याज मिलेगा.

PM मोदी का गांधीनगर में रोड शो : लोगों का किया अभिवादन, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी भवन का करेंगे उद्घाटन

EPF पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट (साल दर साल)

वित्त वर्ष 15 – 8.75 फीसदी

वित्त वर्ष 16 – 8.80 फीसदी

वित्त वर्ष 17 -8.65 फीसदी

वित्त वर्ष 18 – 8.55 फीसदी

वित्त वर्ष 19 – 8.65 फीसदी

वित्त वर्ष 20 – 8.5 फीसदी

वित्त वर्ष 21-8.5 फीसदी

वित्त वर्ष 22 -8.10 फीसदी

भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से की मुलाकात, 16 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

6 करोड़ लोगों को लगा झटका

सरकार के इस कदम से पीएफ खातों पर ब्याज ले रहे ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को अब कम ब्याज मिलेगा और ये उनके घर आने वाली कमाई को कम करेगा. EPFO के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए ये ब्याज दर घटना अच्छी खबर नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक ये ब्याज दरें कम करने की सिफारिशें वित्त मंत्रालय की ओर से आई थीं और इन पर ईपीएफओ ने मंजूरी दे दी, इसके बाद ब्याज दरें 8.5 फीसदी से घटकर 8.1 फीसदी पर आ गई हैं.

Yogi Cabinet Part 2.0: योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट में हो सकते हैं ये बड़े फैसले

Check Also

Healthy India Campaign : दिबियापुर अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने स्वच्छता और डेंगू बचाव पर किया जागरूक

दिबियापुर के सरकारी अस्पताल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने दिया स्वच्छता और सेहत …