Friday , December 5 2025

पीलीभीत पुलिस ने गौकशी करने वाले गिरोह पर कसा शिकंजा, पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

पीलीभीत। जिले में गौकशी और गौ तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना अमरिया क्षेत्र के उदयपुर गांव में की गई, जहां पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय गौ तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी की।

पुलिस ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों ने क्षेत्र में कई बार गौकशी की घटनाओं को अंजाम दिया था और इसके लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल करते थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक बाइक, गौकशी के उपकरण और मांस भी बरामद किया है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इलाके में लंबे समय से गौ तस्करों का आतंक फैला हुआ था, और ग्रामीण इस समस्या से परेशान थे। कई बार शिकायतों के बावजूद तस्करों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब पुलिस की सख्ती के बाद इलाके में सुरक्षा और कानून का पलड़ा भारी होगा।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जाएगी और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे गौकशी और तस्करी की घटनाओं पर रोक लगेगी।

यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि कानून अपने हाथ में नहीं लेने वालों के लिए सख्त है और पुलिस हर अपराध पर कड़ी नजर रखे हुए है।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …