Friday , December 5 2025

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, कहा – मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं

कन्नौज / बिहार, 2025: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और राजनीति के चर्चित नाम पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव न लड़ने का बड़ा ऐलान कर दिया है। अभिनेता ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर साफ किया कि वे फिलहाल चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे, लेकिन पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण यथावत रहेगा।

पवन सिंह ने अपने पोस्ट में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ खिंचवाई गई तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके चुनावी भागीदारी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि पवन सिंह फिलहाल सियासी मंच पर सीधे चुनाव लड़ने की बजाय पार्टी की ताकत बढ़ाने और संगठनात्मक भूमिका निभाने पर ध्यान देंगे।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो पवन सिंह का नाम कई वरिष्ठ नेताओं से हुई मुलाकातों के बाद चुनावी दावेदारों की सूची में शामिल हो चुका था। इसके चलते यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, उनकी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना थी, यह तय नहीं हो पाया था।

पवन सिंह का चुनाव न लड़ने का फैसला उनकी निजी जिंदगी से भी जुड़ा हो सकता है। अभिनेता इन दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद को लेकर चर्चा में हैं, जिसे भी उनके इस कदम के पीछे एक कारण माना जा रहा है।

भोजपुरी फिल्मों के चहेते पवन सिंह ने यह साफ कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता फिलहाल पार्टी और समाज सेवा है। उनके इस निर्णय को राजनीतिक विश्लेषक बीजेपी में उनकी निष्ठा और समर्पण का संदेश मान रहे हैं।

इस घोषणा के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी गैर-भागीदारी से राजनीतिक हलकों में हल्की चौंकन देखने को मिली है, लेकिन यह स्पष्ट है कि पवन सिंह अपनी राजनीतिक सक्रियता को किसी न किसी रूप में बनाए रखेंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …