Saturday , December 6 2025

Pawan Kalyan की पत्नी ने बालों के बाद डोनेट किए लाखों रुपये, बेटे के घर लौटने की मनाई खुशी

पवन कल्याण की पत्नी ने बेटे के लिए पहले अपने बाल दान किए थे और अब उन्होंने लाखों रुपये डोनेट किए हैं। श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अन्ना कोनिडेला की दरयादिली देखने को मिली है।

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मशहूर एक्टर पवन कल्याण और उनके परिवार ने हाल ही में काफी मुश्किलों का सामना किया है। एक्टर का बेटा मार्क शंकर सिंगापुर में एक समर कैंप के लिए गया था, जहां स्कूल में लगी आग में वो घायल हो गया। अब बेटे मार्क शंकर के लिए माता-पिता घबराए हुए थे। एक्टर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। पवन कल्याण वीडियो में बेटे को सीने से लगाए हुए गोद में उठाकर चलते हुए दिखे थे। अब अन्ना कोनिडेला भी बेटे के लिए काफी कुछ करती हुई नजर आ रही हैं।

अन्ना कोनिडेला ने बालों के बाद किया दूसरा दान

अब 8 साल के बेटे के सही सलामत वापस लौटने पर अन्ना कोनिडेला ने तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने अपने बाल दान कर दिए। उन्होंने बेटे की सलामती के लिए मन्नत मांगी होगी और उसके पूरे होने के बाद बालों को दान कर दिया। अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बालों के बाद अब अन्ना कोनिडेला ने लाखों रुपये डोनेट कर दिए हैं।

‘अन्न प्रसादम’ के लिए डोनेट किए 17 लाख रुपये

बताया जा रहा है कि आज ‘अन्न प्रसादम’ के लिए अन्ना कोनिडेला ने 17 लाख रुपये बेटे मार्क शंकर के नाम पर डोनेट किए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में पवन कल्याण की पत्नी सभी भक्तों को खुद खाना परोसते हुए नजर आ रही हैं। उसके बाद वो बाकी लोगों के बीच में बैठकर खुद भी खाना खाते हुए दिखीं।

बेटे के नाम पर दिया बड़ा नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्ना कोनिडेला ने श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट के अधिकारियों को 17 लाख रुपये बेटे मार्क शंकर के नाम पर दान किए हैं। अब उनकी दरियादिली की सोशल मीडिया पर भी तारीफ हो रही है। आपको बता दें, बेटे के वापस भारत लौटने के बाद एक्टर पवन कल्याण ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद किया था।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …