Friday , December 5 2025

Operation Sindoor में पाक के 5 F-16 ध्वस्त’, वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा, 93वें वायुसेना उत्सव में प्रदर्शन होगा

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हवाई सुविधाओं को भारतीय वायुसेना ने नष्ट कर दिया।

एयर चीफ मार्शल ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने दावा किया कि हमारे 15 जेट गिराए गए, लेकिन उनके पास इसके कोई ठोस सबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा, “जैसे हमने तस्वीरें दिखाई, उन्होंने कोई सबूत क्यों नहीं दिए। पाकिस्तान अपनी मनोहर कहानियों में खुश है, शायद उन्हें अपने लोगों को यही दिखाना होगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 F-16 और JF-17 विमान को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के चार स्थानों पर रडार, दो कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो रनवे, तीन हैंगर और 4 से 5 F-16 एवं SAM सिस्टम को नष्ट किया गया। एयर चीफ ने जोर देकर कहा कि हमारे पास इस स्ट्राइक का ठोस सबूत मौजूद है और पाकिस्तान को हुए नुकसान का आंकड़ा भी हमारे पास स्पष्ट है।

ऑपरेशन की सफलता और सेना का तालमेल:
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के तीनों अंगों—वायुसेना, थलसेना और नौसेना—के बेहतरीन तालमेल का उदाहरण है। यह ऑपरेशन 3 से 4 दिन तक चला, और इसमें भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तान के अंदर 300 किलोमीटर तक घुसकर सटीक हवाई हमले कर सके। उन्होंने कहा कि उनके हमलों के टारगेट बिल्कुल सही थे और ऑपरेशन की योजना बेहद संगठित ढंग से बनाई गई थी।

93वें वायुसेना उत्सव की तैयारियाँ:
भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना 93वां वायुसेना उत्सव मनाने जा रही है। इस अवसर पर हिंडन एयरबेस पर भव्य परेड का आयोजन होगा। इसके साथ ही राफेल विमानों का शो, सुखोई और अन्य विमानों का प्रदर्शन और 18 इनोवेशन प्रदर्शित किए जाएंगे। इस उत्सव में ऑपरेशन सिंदूर का विशेष प्रदर्शन भी शामिल होगा, जिससे जनता को ऑपरेशन की वास्तविक सफलता और भारतीय वायुसेना की शक्ति का अहसास होगा।

एयर चीफ ने कहा, “हमने पाकिस्तान को नुकसान पहुँचाया लेकिन अपने काम की चर्चा कम रखी। पाकिस्तान अपनी मनोहर कहानियों में जी रहा है। हमें पता है कि उन्हें भी अपने लोगों को कोई कहानी सुनानी होगी।”

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता न केवल भारतीय वायुसेना की तकनीकी और सामरिक क्षमता को दर्शाती है, बल्कि यह भारत की रक्षा शक्ति और तैयारी का भी स्पष्ट उदाहरण है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …