Tula Rashifal: साल 2025 में सितंबर माह यानी 1 अक्टूबर से पहले तुला राशिवालों को शुक्र ग्रह, सूर्य ग्रह, बुध ग्रह और केतु ग्रह का साथ मिलेगा, जिससे उन्हें लाभ होना पक्का है. चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं तुला राशि के मासिक राशिफल और सितंबर माह के प्रभावशाली उपायों के बारे में.
Tula Rashifal 2025: ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक राशि को एक विशेष स्थान दिया गया है, जिसके स्वामी भी एक-दूसरे से भिन्न हैं. तुला को राशि चक्र में सातवां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 तक तुला के जातकों की कुंडली में शुक्र देव आजीविका के स्थान में रहेंगे, जिससे आमदनी अच्छी रहेगी. वहीं, बुध, सूर्य और केतु ग्रह 11वें भाव में रहेंगे, जिसके कारण आमदनी के नए स्रोत प्राप्त होंगे. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनके वेतन में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको पुराने निवेश से धन लाभ भी हो सकता है. यदि आपके सामने धन कमाने का कोई अवसर आता है तो उसे अपने हाथ से न जाने दें. हर मौके का फायदा उठाएं. इसके अलावा कुछ लोगों को आकर्षक डील्स से भी मुनाफा हो सकता है, लेकिन नई साझेदारी या डील करते समय सावधान रहें और हर शर्त को ठीक से समझ लें.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal