Noida News: ऑनलाइन गेमिंग की लत एक युवक को इस कदर भारी पड़ी कि वह पांच लाख रुपये हार गया. कर्ज चुकाने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र में दर्ज इस मामले का खुलासा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के सोलन से युवक को सकुशल बरामद कर किया है. परिजन युवक की इस हरकत से सदमे में है.

Noida News: ऑनलाइन गेमिंग की लत एक युवक को इस कदर भारी पड़ी कि वह पांच लाख रुपये हार गया. कर्ज चुकाने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र में दर्ज इस मामले का खुलासा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के सोलन से युवक को सकुशल बरामद कर किया है. परिजन युवक की इस हरकत से सदमे में है.
हाथ-पैर बंधी फोटो भेजी
कासगंज के नंगला करन गांव निवासी आशाराम 13 सितंबर को नोएडा में अपने जीजा के घर आया था. 17 सितंबर को घर लौटने की बात कहकर निकला, लेकिन फिर लापता हो गया. 21 सितंबर को उसके भाई शिवम के मोबाइल पर आशाराम के ही नंबर से एक तस्वीर और वाट्सएप मैसेज आया, जिसमें हाथ-पैर बंधे आशाराम की तस्वीर थी और 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी.
डर के चलते 5 हजार भेज दिए
परिजन घबरा गए और डर के मारे पांच हजार रुपये भी भेज दिए. इसके बाद फेज-2 थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से युवक की अंतिम लोकेशन हिमाचल के सोलन में ट्रेस की गई.
बंधक वाला फोटो बना सुराग
पुलिस टीम जब सोलन पहुंची तो जानकारी मिली कि आशाराम पहले बद्दी गांव में नौकरी कर चुका है. फोटो में दिखाई दे रही टाइल्स के आधार पर पुलिस ने 40 कमरों वाली एक तीन मंजिला इमारत में छानबीन की, जहां से आशाराम को बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग का आदी है और पांच लाख रुपये हार चुका था. यह रकम उसने दोस्तों से उधार ली थी, जो अब उसे लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे.
झूठी कहानी, बड़ी साजिश
आशाराम ने पुलिस को बताया कि उसने जानबूझकर खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी. उसे भरोसा था कि उसका परिवार गांव की छह बीघा जमीन बेचकर 20 लाख रुपये जुटा लेगा. इस रकम से वह कर्ज चुकाता. फोटो उसने एक परिचित की मदद से खिंचवाया था, जिसे बताया कि वह गर्लफ्रेंड और परिवार को डराने के लिए फोटो भेजना चाहता है.
5 एटीएम कार्ड बरामद
पुलिस ने आशाराम से एक मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal