नोएडा। नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने में क़रीब 90 लोगों की गिरफ्तारी की गई। और सभी किसानों और किसान नेताओं को पुलिस लाइन भेजा गया।
फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 45,352 मरीज, केरल में सबसे ज्यादा मामले
81 गांवों के किसान दे रहे धरना
बता दें कि, कई मांगों को लेकर 81 गांवों के किसान नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे, और वहां पहले से ही तैनात पुलिस बल ने किसानों को हरौला गांव के पास घेर लिया और गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।
आबादी निस्तारण, मुआवजे की मांग
किसानों की आबादी निस्तारण, मुआवजा तथा 10 प्रतिशत के हिसाब से भूखंड आवंटन समेत कई मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे।
मुनव्वर राणा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से लखनऊ HC का इंकार
समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष कैलाश यादव व महानगर अध्यक्ष डी एस भड़ाना, अधिवक्ता सौरभ भाटी, पुष्पेन्द्र यादव, राहुल बंसल व राहुल यादव भी आंदोलन कारियो के परिजनो के साथ दिनभर रहे।
जिले में कोविड-19 के चलते धारा 144 लगी
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 के चलते धारा 144 लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
आंदोलन कारियो की निशुल्क पैरवी करेंगे- अधिवक्ता
वहीं गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि, वह किसान हैं, और उनकी लड़ाई पुलिस से नहीं बल्कि नोएडा प्राधिकरण से है।
इसके बाद अधिवक्ता रजनीश यादव ने कहा कि, वह समस्त आंदोलन कारियो की निशुल्क पैरवी करेंगे।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में आएंगे पैसे, सीएम योगी करेंगे संवाद
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal