नोएडा। सेक्टर-60 से सेक्टर-18 अंडरपास तक बने एलिवेटिड रोड के क्षतिग्रस्त होने के कारण सोमवार को मनीष कुमार की बाइक फिसल गई। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे एडीसीपी रणविजय सिंह ने घायल बैंक कर्मी को स्वयं पीआरवी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।
बाइक फिसलने से घायल हो गए थे मनीष
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तर नगर निवासी मनीष कुमार एक निजी बैंक में ऋण विभाग में काम करते है। वह बाइक से मंगलवार को किसी काम से सेक्टर 61 स्थित बैंक में आए थे। यहां से बाइक से सेक्टर-60 से एलिवेटिड पर चढ़कर दिल्ली के लिए जा रहे थे। जब वह सेक्टर-31-25 लूप से आगे बढ़े तो उसी समय खराब सड़क पर बाइक फिसल गई। जिससे मनीष कुमार घायल होकर सड़क पर गिर गए।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
तभी वहां से एडीसीपी रणविजय सिंह गुजरे तो उन्होंने युवक को सड़क पर गिरा हुआ देखा। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और 112 पर कॉल कराई। दो से तीन मिनट में डायल 112 की गाड़ी आई और उसमें घायल को बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal