Friday , December 5 2025

Nikki Murder Case: एक और नया खुलासा… बंद थे घटना के समय विपिन के घर लगे CCTV कैमरे; फर्श पर लगा मिला बिस्तर

निक्की हत्याकांड में एक और जानकारी सामने आई है। घटना के समय आरोपी विपिन के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। आरोपियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए सीडीआर निकलवाई गई है।ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि आरोपी विपिन के घर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें से चार कैमरे घर के बाहर व चार दोमंजिला घर में लगे हैं लेकिन घटना के समय सभी कैमरे बंद थे।

वहीं, 21 अगस्त की शाम को फोर्टिस अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ था जिसमें निक्की को अस्पताल ले जाने वाले लोगों ने सिलिंडर फटने से झुलसने की बात लिखवाई थी। फोर्टिस से तुरंत ही महिला को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था जहां रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद निक्की के परिजन शव को दादरी स्थित रूपवास गांव ले गए थे। बाद में शव को सिरसा गांव लाया गया था। यहां 22 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे निक्की का अंतिम संस्कार हुआ।

अंतिम संस्कार में मायके पक्ष के अलावा आरोपी ससुर सतवीर, जेठ रोहित, विपिन के चाचा और ताऊ आदि शामिल हुए थे। निक्की के ससुर ने ही चिता को मुखाग्नि दी थी। इस दौरान निक्की का बेटा भी मौजूद था। सास महिला होने से अंतिम संस्कार के लिए नहीं गई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें निक्की के ससुर को मुखाग्नि देते हुए देखा जा सकता है।
22 अगस्त की दोपहर 12:40 बजे बहन कंचन ने विपिन, सतवीर, सास दयावती और अपने पति रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी गायब हो गए थे।

दहेज उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत नहीं होने पर आरोपी घर पर ताला लगाकर क्यों चले गए थे। घटनास्थल, फोर्टिस अस्पताल, अंतिम संस्कार स्थल पर आरोपियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए पुलिस की ओर से सीडीआर निकलवाई गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अभी कस्टडी रिमांड पर लेने का कोई इरादा नहीं है और न ही सीन रीक्रिएट किया जाएगा। हालांकि, जरूरत पड़ने पर जांच अधिकारी जेल पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ कर सकते हैं।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …