Friday , December 5 2025

Lakhimpur Kheri: निघासन तहसील गेट के सामने दर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

निघासन (लखीमपुर खीरी):
जनपद लखीमपुर खीरी में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। निघासन तहसील गेट के सामने एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान सियाराम पुत्र मेवालाल, निवासी सहतेपुरवा (थाना निघासन क्षेत्र) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सियाराम किसी काम से तहसील की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल सियाराम को तत्काल एंबुलेंस की मदद से निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसे की खबर मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल की ओर भागे चले आए। वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने और दुर्घटना स्थल पर ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HindNews24x7 (@hindnews24x7_)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …