Friday , December 5 2025

Unnao: ‘नेक्स्ट सुपर मॉडल ऑफ कानपुर’ का भव्य आयोजन, सेलिब्रिटी एलेना टुटेजा रहेंगी मुख्य अतिथि

उन्नाव। जिले के युवाओं के लिए बड़ा मौका आने वाला है। साईं डांस एकेडमी द्वारा आयोजित “नेक्स्ट सुपर मॉडल ऑफ कानपुर” का आयोजन 12 अक्टूबर को उन्नाव के होटल कशिश क्राउन में किया जाएगा। इस शो की खासियत यह है कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हॉलीवुड और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एलेना टुटेजा शामिल होंगी।

एलेना टुटेजा का ग्लैमर और फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम है, और उनका इस आयोजन में आना न केवल प्रतिभागियों बल्कि दर्शकों के लिए भी खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन्नाव और आस-पास के जिलों के उभरते हुए मॉडल्स और कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और भविष्य में बड़े अवसरों की ओर कदम बढ़ा सकें।

कार्यक्रम में मॉडलिंग, प्रस्तुति और आत्मविश्वास का मूल्यांकन किया जाएगा। निर्णायक मंडल प्रतिभागियों के टैलेंट को परखकर विजेताओं का चयन करेगा। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन सैमी वर्मा और शैलू वर्मा कर रहे हैं। सैमी वर्मा, जो खुद एक डांसर हैं, का कहना है कि इस तरह के मंच से छोटे शहरों के युवाओं को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं मॉडल शैलू वर्मा का कहना है कि इस शो का मकसद उन्नाव और कानपुर के कलाकारों को नई पहचान दिलाना है, ताकि वे भविष्य में बड़े स्तर पर नाम रोशन कर सकें।

आयोजक मंडल का मानना है कि “नेक्स्ट सुपर मॉडल ऑफ कानपुर” सिर्फ एक मॉडलिंग शो नहीं बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास और करियर को नई दिशा देने वाला आयोजन है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी अपनी मेहनत और लगन से इस मंच का उपयोग कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

12 अक्टूबर को होने जा रहा यह शो न सिर्फ ग्लैमर और टैलेंट का संगम होगा, बल्कि उन्नाव की पहचान को भी एक नए मुकाम तक ले जाने वाला साबित हो सकता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …