Netflix Leaving Soon Movies: नेटफ्लिक्स से जल्द ही कुछ फिल्में हटने जा रही हैं. अगर आपने ये फिल्में अभी तक नहीं देखी हैं तो जल्द ही इन्हें अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें.
Netflix Leaving Soon Movies: अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए बेहद इंटरेस्टिंग मूवीज लेकर आए हैं. नेटफ्लिक्स से जल्द ही ये फिल्म गायब होने जा रही हैं, तो इन्हें इस वीकेंड घर बैठे हुए देख डालिए. इन फिल्मों में साउथ सुपरस्टार प्रभास की भी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. इस लिस्ट में कई हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं नेटफ्लिक्स से हटने वाली फिल्मों में किस-किसका नाम शामिल है?
The Girl Next Door
साल 2004 में आई ये अमेरिकन रोमांटिक मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है. एमिल हिर्श स्टारर इस फिल्म में कॉमेडी की भी भरपूर डोज मिलेगी. मूवी की कास्ट की बात करें तो एमिल हिर्श के साथ-साथ इस फिल्म में एलीशा कथबर्ट, टिमोथी ओलीफैंट, जेम्स रेमर, क्रिस मार्क्वेट और पॉल डानो मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को ल्यूक ग्रीनफील्ड ने डायरेक्ट किया है.
Baahubali 2
प्रभास की ये मूवी साल 2017 में आई थी और ये आज भी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फैमिली के साथ देखने के लिए ये फिल्म एक परफेक्ट चॉइस है.
The Great Wall
साल 2016 में रिलीज हुई ये चाइनीज मूवी भी जल्द ही नेटफ्लिक्स से विदा लेने वाली है. इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें मैट डेमन, जिंग तियान, पेड्रो पास्कल, विलेम डेफो और एंडी लाउ लीड रोल में नजर आए हैं. इसमें आपको एक एडवेंचर एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये परफेक्ट है.
Baahubali
प्रभास की ये फिल्म साल 2015 में आई थी और ये भी बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. मूवी में प्रभास के साथ-साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में थीं. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
Friends With Benefits
ये अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी मूवी साल 2011 में रिलीज हुई थी. विल ग्लुक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जस्टिन टिंबर्लेक, मिला कुनिस, पेट्रीसिया क्लार्कसन, जेना एल्फमैन और ब्रायन ग्रीनबर्ग लीड रोल में हैं. वीकेंड पर देखने के लिए ये फिल्म भी एक बेस्ट चॉइस है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal