Friday , December 5 2025

NEIGRIHMS शिलांग में इन पदों पर निकाली गई बंपर भर्तियां, ऐसे करे अप्लाई

उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने जूनियर रेजिडेंट के  रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है। यदि आपने स्नातक डिग्री पास कर ली है तो आप इन पदो के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता प्रदान की जाने वाली है।
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं – पद का नाम- जूनियर रेजिडेंट कुल पद  – 11 साक्षात्कार –  2-8-2022, 3-8-2022 स्थान– शिलांग आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी। वेतन- 56100/- योग्यता- उम्मीदवरो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री पास हो और अनुभव हो। आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं। चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन। ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार 2-8-2022 , 3-8-2022 को  इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के मुताबिक  इंटरव्यू  के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …