नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ट्वीट कर उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ट्वीट कर उन्होंने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है.
UP Election 2022: यूपी में प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
शरद पवार ने यह भी बताया कि उनकी तबीयत कैसी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं कोरोना संक्रमित हूं. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. जैसा डॉक्टर ने बताया, मैं वैसा इलाज ले रहा हूं. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्ट करवा लें और सभी जरूरी सावधानियां बरतें.’
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,805 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 75,07,225 हो गए. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से 44 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 1,42,115 हो गई है.
योगी सरकार पर हमलावर स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- जनता की आंखों में धूल झोंक रही भाजपा